शहडोल जिले में जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता  है। जंगली हाथी बार-बार खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। एक बार फिर ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के खडौली गांव में आधा दर्जन जंगली हाथियों ने अपनी दस्तक दे दी है और वे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।बीती रात खडौली गांव में आधा दर्जन जंगली हाथी बांधवगढ़ की सीमा को पार करते हुए ब्यौहारी पहुंचे और आसपास के गांव में खेतों में लगी खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। खेत में तकवारी कर रहे कुछ किसानों की नजर जंगली हाथियों पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस और वन विभाग की टीम को जानकारी दी। सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए है।